Tuesday , October 24 2023

कोरोना : यूपी में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा, एक दिन में 4860 स्‍वस्‍थ, संक्रमित 3665

-24 घंटों में 61 लोगों की दुखद मौत, लखनऊ में 478 नये केस

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 से त्रस्‍त उत्तर प्रदेश को कुछ राहत मिली है, बीते 24 घंटों में 3665 नए कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चला है जबकि 61 लोगों की मृत्यु कोई है। इस अवधि में 4860 और लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है इस प्रकार अब तक ठीक होने वालों की संख्या 3,56,826 पहुंच गई है, इस समय पूरे प्रदेश में 45,823 सक्रिय केस हैं।

3 अक्टूबर को जारी 24 घंटे की रिपोर्ट के अनुसार यूपी में सबसे ज्यादा मौतों और संक्रमितों की संख्या वाले राजधानी लखनऊ को भी कुछ राहत महसूस हुई है यहां 478 नए मामले सामने आए हैं जबकि 7 लोगों की मृत्यु हुई है। यहां इस अवधि में 674 और लोगों को डिस्चार्ज किया गया है जबकि यहां इस समय 6043 मरीज सक्रिय हैं।

जानकारी के अनुसार 24 घंटों में हुई 61 मौतों में लखनऊ में 7, गोरखपुर में चार, वाराणसी में चार, प्रयागराज में तीन, गौतम बुद्ध नगर में दो, कानपुर नगर में एक, बरेली में एक, मेरठ में चार, मुरादाबाद में दो, सहारनपुर में एक, बाराबंकी में एक, आजमगढ़ में दो, आगरा में एक, लखीमपुर खीरी में एक, मुजफ्फरनगर में दो, कुशीनगर में एक, इटावा में एक, मथुरा में एक, गाजीपुर में दो, बुलंदशहर में एक, बस्ती में एक, सिद्धार्थनगर में एक, फर्रुखाबाद में एक, सोनभद्र में एक, रायबरेली में एक, अमरोहा में चार, हापुड़ में एक, फिरोजाबाद में एक, कन्नौज में एक, मऊ में दो, फतेहपुर में तीन, कानपुर देहात में एक तथा बागपत में एक मरीज की मृत्यु का समाचार है।

नए मिलने वाले मरीजों में प्रदेश के कुल 75 जिलों में 12 जिले ऐसे हैं जहां 100 से ऊपर मरीज मिले हैं, इनमें लखनऊ में 478, कानपुर नगर में 231, प्रयागराज में 236, गोरखपुर में 205, गाजियाबाद में 175, वाराणसी में 126, गौतम बुद्ध नगर में 140, बरेली में 106, मेरठ में 106, मुरादाबाद में 129, लखीमपुर में 104 और फर्रुखाबाद में 101 नए मरीज पता चले हैं जबकि शेष 63 जिलों में प्रत्येक में यह संख्या 100 से कम है।