Wednesday , October 11 2023

मेदांता हॉस्पिटल पहुंचा कोरोना वायरस, डॉक्टर सहित पांच क्‍वारेंटाइन

-कानपुर से आया था मरीज, रिपोर्ट आने के बाद संजय गांधी पीजीआई भेजा गया

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। शहीदपथ स्थित मेदांता हॉस्पिटल में कानपुर निवासी मरीज को शुक्रवार रात भर्ती किया था। शनिवार सुबह कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे पीजीआई शिफ्ट कर दिया गया है। उक्त मरीज के संपर्क में आने वाले डॉक्टर समेत चार स्टाफ को क्वारेंटाइन को भेज दिया गया है। साथ ही होल्डिंग एरिया में जहां, उक्त मरीज भर्ती था। उसे बंद कर, सैनेटाइजेशन की प्रक्रिया कराई जा रही है।

मेदांता हास्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ.राकेश कपूर ने बताया कि लग्स इंफैक्शन की वजह से गंभीर हालत में कानपुर के अस्पताल से रेफर होकर मरीज आया था, पूर्व में उसकी कोविड रिपोर्ट निगेटिव थी। मगर, प्रोटोकॉल के तहत मरीज को होल्डिंग एरिया मे भर्ती कर, कोविड टेस्ट को सैंपल भेजा गया। सुबह रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मरीज को पीजीआई शिफ्ट कर दिया गया है। उक्त मरीज को रात को इमरजेंसी में उपचारित करने वाले चिकित्सक और तीन स्टाफ नर्स व वार्ड ब्वाय समेत पांच लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। पांच दिन बाद, सभी के सैंपल जांच को भेजे जायेंगे। इसके अलावा होल्डिंग एरिया को सैनेटाइज कराया जा रहा है।