Wednesday , October 11 2023

यूपी में पिछले 24 दिनों से लगातार कम हो रहे कोरोना के मामले

-28,000 से अधिक मामले हुए हैं कम, बीते 24 घंटों में 41 मौतें, 3348 नये मरीज मिले

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है‍ कि प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के केसों में 24 दिनों से लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 दिनों में 28,000 से ज्यादा एक्टिव केस कम हुए हैं। प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,72,726 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,18,98,777 सैम्पल की जांच की गयी है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 41 लोगों की मौत हुई है और 3,348 नये मामले आये हैं, जबकि इस अवधि में 3,417 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। अब तक कुल 3,90,566 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब 89.37 प्रतिशत है। प्रदेश में 40,019 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 18,167 लोग, निजी चिकित्सालय में 3,250 लोग हैं।

11 अक्टूबर को जारी दैनिक रिपोर्ट के अनुसार जिन 41 लोगों की मौत हुई है उनमें सर्वाधिक पांच मौतें वाराणसी में हुई है जबकि लखनऊ में चार, कानपुर नगर, प्रयागराज, मुरादाबाद, अयोध्या, गाजीपुर, उन्नाव, फर्रुखाबाद में 2-2 लोगों की तथा गौतम बुद्ध नगर, बरेली, झांसी, शाहजहांपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, हरदोई, सुल्तानपुर, चंदौली, रायबरेली, सोनभद्र, फिरोजाबाद, संत कबीर नगर, कन्नौज, अमेठी, फतेहपुर तथा शामली में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है।

बीते 24 घंटों में राज्य के 9 जिलों में मरीजों की संख्या प्रत्येक में 100 से ऊपर तथा 66 जिलों में प्रत्येक में 100 से नीचे रही। जिन 9 जिलों में नए मरीजों की संख्या 100 से ऊपर है उनमें लखनऊ में 330, कानपुर नगर में 110, प्रयागराज में 234, गोरखपुर में 124, गाजियाबाद में 138, वाराणसी में 161, गौतम बुद्ध नगर में 117, मेरठ में 174 और मुरादाबाद में 177 शामिल हैं।