सिंगापुर दौरे के समय सिंगापुर ग्रुप ऑफ कंपनीज की तरफ से सौंपा गया था निवेश पत्र

लखनऊ। महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के बोर्ड ऑफ गवर्नेंस सदस्य ज्ञानेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने सिंगापुर ग्रुप ऑफ़ कंपनीज की तरफ से भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को एक निवेश पत्र भेंट किया गया। इस निवेश पत्र में भारत में विविध क्षेत्रों के विकास हेतु निवेश प्रस्तावित है।
यह जानकारी देते हुए महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के अधिष्ठाता प्रो सपन अस्थाना ने बताया कि भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सिंगापुर विदेश दौरे के दौरान बीती 19 नवम्बर को सिंगापुर बिजनेस कम्युनिटी द्वारा स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि इस सराहनीय पहल पर महर्षि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव सहित प्रबंध तंत्र एवं शिक्षकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित की है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times