Thursday , October 12 2023

इंडियन चेस्ट सोसाइटी के सर्वोच्च सम्मान के साथ डॉ सूर्यकांत के अवॉर्ड्स की सेंचुरी

प्रो एसएन त्रिपाठी प्रेसिडेन्शियल ओरे्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍व विद्यालय के रेस्‍पाइरेटरी विभाग के हेड एवं प्रोफेसर सूर्यकान्त को इंडियन चेस्ट सोसाइटी के सर्वोच्च सम्मान प्रो0 एस0 एन0 त्रिपाठी प्रेसिडेन्शियल ओरे्शन अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड अहमदाबाद में 22 नवम्बर से 2 दिसम्बर के मध्य आयोजित इंडियन चेस्ट सोसाइटी की राष्ट्रीय कॉन्‍फ्रेंस नैपकॉन 2018 में दिया गया। इसी के साथ डॉ सूर्यकांत ने अवॉर्ड्स का शतक लगा लिया है, आपको बता दें कि डा0 सूर्यकान्त का यह 100वां अवार्ड है।

डा0 सूर्यकान्त को प्रथम सम्मान हाईस्कूल की परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने के लिए प्रदान किया गया था। इसके पश्‍चात् डा0 सूर्यकान्त ने इंटरमीडियेट व बीएससी की परीक्षा भी प्रथम श्रेणी व विद्यालय में प्रथम स्थान से उत्तीर्ण की जिसके लिए उन्हें सम्मानित किया गया। डा0 सूर्यकान्त ने एमडी की परीक्षा केजीएमसी (वर्तमान मे केजीएमयू) से सर्वश्रेष्ठ विद्यार्थी के रूप मे उत्तीर्ण की जिसके लिए उन्हे गोल्ड मेडल प्राप्त हुआ। इसके अतिरिक्त अब तक डा0 सूर्यकान्त को विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय सम्मानों से पुरस्कृत किया जा चुका है। डा0 सूर्यकान्त को उत्तर प्रदेश का विज्ञान क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ सम्मान विज्ञान गौरव सम्मान भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान किया जा चुका है।

स्मरणीय है कि डा0 सूर्यकान्त देश के ऐसे विशिष्ट चेस्ट फिजीशियन हैं जिन्हें भारत के कई संगठनो का अध्यक्ष पद प्राप्त होने का गौरव प्राप्त हैः- अध्यक्ष, इण्यिन कालेज आफ एलर्जी, अस्थमा एवं एप्लाइड इम्यूनोलोजी (2018-2020) अध्यक्ष (निर्वाचित), नेशनल कालेज आफ चेस्ट फिजीशियन (भारत 2019-2020), अध्यक्ष, इण्डियन चेस्ट सोसाइटी (2016-2017) अध्यक्ष, इण्यिन साइंन्स कांग्रेस एसोसिएशन (मेडिकल साइंन्स सेक्‍शन, 2013), अध्यक्ष, धन्वतरी सेवा संस्थान (2017 से), अध्यक्ष, इन्टरनेशनल एसोसिएशन ऑफ इन्टिग्रेटेड मेडिसिन (2016 से), चेयरमैन, आई0एम0ए0 एकेडमी आफ मेडिकल स्पेशियलिटीज उ0प्र0 (2018-2019 चेयरमैन, स्टेट टास्क फोर्स टी0बी0 कन्ट्रोल, उ0प्र0 2013 से संयोजक एवं चैम्पियन, डाक्टर्स फार क्लीन एयर, उ0प्र0, संयोजक, टी0बी0 मुक्त, तम्बाकू मुक्त एवं प्रदूषण मुक्त लखनऊ अभियान, सदस्य, कार्य परिषद, उत्तर प्रदेष आयुर्विज्ञान विश्‍वविद्यालय, सैफई, इटावा।

डा0 सूर्यकान्त द्वारा इंडियन चेस्ट सोसाइटी के सर्वोच्च सम्मान प्रो एसएन त्रिपाठी प्रेसिडेंशियल ओरेशन अवार्ड प्राप्त करने पर विभाग में कार्यरत समस्त चिकित्सकों एवं रेजीडेन्ट ने बधाई दी।