केजीएमयू के सहयोग से गोमती नगर में सनडिगो सेवा समिति ने आयोजित किया शिविर

लखनऊ। सनडिगो सेवा समिति विराज खन्ड गोमती नगर लखनऊ, के तत्वावधान में समिति के कार्यालय पर रक्तदान शिविर का आयोजन किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग की टीम द्वारा किया गया। शिविर का उद्घाटन इंसनिटी फिटनेस के डायरेक्टर और अरुण पाठशाला के कोच अरुण मिश्र ने किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है और रक्तदान करने से कोई कमजोरी नहीं होती है अपितु नए रक्त का संचार होता है। आज उन्होंने स्वयं रक्तदान करके कल 40 किलोमीटर दौड़ दौड़ेंगे। इस अवसर पर सनडिगो के डायरेक्टर बृजेश यादव, अचर्ना यादव और अनंत सहित लगभग 40 कर्मचारियों से रक्तदान किया।

समारोह का समापन राजकीय नर्सेज सघं उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने किया। अशोक कुमार ने बताया कि हर वर्ष रक्तदान करना चाहिए और इससे कोशिकाएं पुनर्जीवित होती हैं। प्रमुख लोगों में सिप्स अस्तपताल के डायरेक्टर डॉक्टर राज मिश्र, चंदन सिंह, प्रभात, अजीत कुमार सिंह आदि रहे। शिविर सायं 4 बजे तक चला।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times