-पहले दिन बिना डोनर के भी मिलेगा रक्त, आयोजित होंगे कई शिविर
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में कल 17 सितंबर से 1 अक्टूबर तक रक्तदान अमृत महोत्सव मनाया जायेगा। इस क्रम में कल एक महा-रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसका स्लोगन ‘रक्तदान सामाजिक एकता का प्रतीक है; प्रयास में सम्मिलित हो कर जीवन बचाएं’ (Donating Blood is an act of solidarity; join the efforts and save life) है।
यह जानकारी देते हुए संस्थान की निदेशक डॉ सोनिया नित्यानंद ने बताया कि लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान का रक्तकोष इस अवसर पर तीन वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है। पहला शिविर संस्थान स्थित ब्लड बैंक में लखनऊ महानगर भाजपा द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
दूसरा शिविर सीएचसी मोहनलालगंज में लखनऊ जिला भाजपा द्वारा आयोजित किया जा रहा है तथा तीसरा शिविर जीब्रोनिक्स, सहारागंज के पास, तेरापंथ के द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
इस बारे में आयोजन अध्यक्ष व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ वीके शर्मा ने बताया कि पूर्व की भांति जनहित में, लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ राष्ट्र, समाज व रोगियों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व कर्तव्यनिष्ठा समर्पित करते हुए, कल 17 सितंबर को एक बार फिर रक्तदान अमृत महोत्सव के अवसर पर बिना प्रतिस्थापनी (यानी बिना डोनर के) के ब्लड-ग्रुप उपलब्धता के आधार पर जरूरतमंद मरीजों को रक्त व रक्त अवयव उपलब्ध कराएगा।
उन्होंने बताया कि लोहिया संस्थान रक्तकोष आगामी पखवाड़ा रक्तदान अमृत महोत्सव को समर्पित कर रहा है, जिसके अंतर्गत कई रक्तदान शिविर, रैली व अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।