Wednesday , October 11 2023

चेहरे और जबड़े की चोटों को लेकर किया जायेगा जागरूक

-ओरल एंड मैक्सोफेशियल सर्जरी दिवस पर केजीएमयू करेगा आयोजन

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ओरल एंड मैक्सोफेशियल सर्जरी विभाग द्वारा कल गुरुवार 13 फरवरी को ओरल एंड मैक्सोफेशियल सर्जरी दिवस के अवसर पर एक जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत केजीएमयू के आसपास रैली निकालकर लोगों को सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली हानियां और उससे बचने के बारे में जानकारी दी जाएगी।

विभागाध्‍यक्ष प्रो शादाब मोहम्‍मद ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि प्रात: 9 बजे रैली के माध्‍यम से दी जाने वाली जानकारियों में मुख्य रूप से चेहरे और जबड़े में लगने वाली चोट तथा उसकी वजह से होने वाली विकृतियों के बारे में बताया जाएगा। इस रैली में भर्ती चोट से ग्रस्त ऐसे मरीज, जिनकी सर्जरी हो चुकी है,  को भी शामिल किया जायेगा जो आमजन को अपने अनुभव को साझा करते हुए जागरूक करेंगे। इसके साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी एवं दुर्घटना रोकथाम के विषय में विशेषज्ञों द्वारा विशेष रूप से जानकारी दी जाएगी।