Friday , November 8 2024

शारीरिक विकृति से होने वाली दिव्यांगता पर शिविर लगाकर किया जागरूक

-अंतर्राष्ट्रीय प्रोस्थेटिक ऑर्थोटिक्स दिवस पर एबिलिटी हेल्थकेयर ने आयोजित किया फ्री कैम्प

सेहत टाइम्स

लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय प्रोस्थेटिक ऑर्थोटिक्स दिवस पर एबिलिटी हेल्थकेयर ने खरगापुर स्थित अपने सेंटर पर एक नि:शुल्क शिविर का आयोजन किया। इसका उद्देश्य आम जन में शारीरिक विकृति से होने वाली दिव्यांगता के बारे में जन जागरूकता फैलाना था। शिविर में घुटने से दर्द से पीड़ित, चपटे पैर, रीढ़ की हड्डी के दर्द, घुटने आपस में टकराने एवं विभिन्न प्रकार की शारीरिक विकृति की रोकथाम एवं निवारण के संबंध में जानकारी दी गयी, इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता वाले दिव्यांगजनों को भी विशेष जानकारी दी गई।

एबिलिटी हेल्थकेयर द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए संस्थान के विशेषज्ञ डॉ कुलदीप सिंह ने बताया है कि 5 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय प्रोस्थेटिक ऑर्थोटिक्स दिवस पूरे देश में मनाया जा रहा है जिसमें दिव्यांगों के पुनर्वास से संबंधित बहुत सारी जानकारियां आमजन तक पहुंचाने का भी कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रोस्थेटिक एवं ऑर्थोटिक्स चिकित्सा विज्ञान की वह शाखा है जिसमें दिव्यांगजन के शारीरिक पुनर्वास को सुनिश्चित किया जाता है। यह शारीरिक पुनर्वास के क्षेत्र में आधुनिक उपचार के नए आयाम है, जो ऑर्थोपेडिक एवं न्यूरोमस्कुलर विकारों एवं कमियों के साथ-साथ जन्मजात विकृतियों और दुर्घटना में अंग विच्छेदन के पुनर्वास में अग्रणी एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। प्रोस्थेटिक एवं ऑर्थोटिक उपचार दिव्यांग लोगों को अपनी पूरी क्षमता का एहसास करने और एक स्वतंत्र और पूर्ण जीवन जीने के लिए सक्षम बनाता है यह उनके जीवन को बदल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.