Wednesday , October 11 2023

पीएमएस संघ के चुनावों का ऐलान, 17 जून को मतदान, 23 को परिणाम

29 मई से 1 जून तक दाखिल किये जायेंगे नामांकन

लखनऊ। प्रांतीय चिकित्‍सा सेवा संघ उत्‍तर प्रदेश की केंद्रीय समिति के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। एसोसिएशन के राज्‍य निर्वाचन अधिकारी डॉ जावेद अहमद ने वर्ष 2019-20 के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। मतदान आगामी 17 जून को होगा।

 

यहां महानगर स्थित पीएमएस भवन में आज हुई बैठक में चुनाव का ऐलान किया गया। डॉ जावेद द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 29 मई से 1 जून तक पीएमएस भवन महानगर लखनऊ में सुबह 11 बजे से सायं 4 बजे तक नामांकन दाखिल किये जायेंगे तथा 3 जून को अपरान्‍ह एक बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी। होगी। नामांकन वापसी 4 जून से 6 जून के बीच सुबह 11 बजे से अपरान्‍ह साढ़े तीन बजे के बीच हो सकेगी। उसके बाद 17 जून को सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक पूरे प्रदेश में एक साथ सभी जिलों में संघ के कार्यालयों पर मतदान होगा। इसके पश्‍चात 23 जून अपरान्‍ह 1 बजे तक तक सभी जिलों से मतपत्रों को बलरामपुर चिकित्‍सालय, लखनऊ भेजने का कार्य पूरा किया जायेगा। 23 जून को ही अपरान्‍ह एक बजे के बाद मतगणना शुरू होगी तथा उसके बाद परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।

 

डॉ जावेद ने बताया कि राज्‍य निर्वाचन समिति में छह सदस्‍यों को नामित किया गया है, इनमें अध्‍यक्ष पीएमएस संघ डॉ अशोक कुमार यादव, महासचिव पीएमएस संघ डॉ अमित सिंह, बीआरडी हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ आरपी सिंह, एसपीएम (सिविल) हॉस्पिटल के वरिष्‍ठ परामर्शदाता डॉ नवीन चन्‍द्रा, डॉ राम मनोहर लोहिया संयुक्‍त चिकित्‍सालय के वरिष्‍ठ परामर्शदाता डॉ राजेश कुमार व डॉ सुरेश अहिरवार शामिल हैं।