-लघु उद्योग भारती एवं आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में 21 मार्च को होगा कार्यक्रम

सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। लघु उद्योग भारती एवं आरोग्य भारती के संयुक्त तत्वावधान में कैंसर रोग पर एक जूम मीटिंग का आयोजन 21 मार्च को किया जा रहा है।
सायं 5 बजे होने वाली इस जूम मीटिंग के तहत होने वाले इस जागरूकता कार्यक्रम की खास बात यह है कि कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को लेकर आयोजित चर्चा में तीन विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे और ये तीनों ही अलग-अलग विधा के चिकित्सक हैं। इस मीटिंग में आधुनिक चिकित्सा यानी एलोपैथी, आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथी के चिकित्सक इस चर्चा में हिस्सा लेंगे।
ऐलोपैथी में लखनऊ स्थित सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड हॉस्पिटल के रेडिएशन एवं क्लीनिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ प्रमोद कुमार गुप्ता, आयुर्वेदिक में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव व हेल्थ मोटीवेटर डॉ अशोक वार्ष्णेय तथा होम्योपैथी में लखनऊ स्थित गौरांग क्लिनिक एंड सेंटर फॉर होम्योपैथी रिसर्च के चीफ कंसल्टेंट फिजीशियन डॉ गिरीश गुप्ता कैंसर से बचाव एवं निदान विषय पर आयोजित चर्चा में भाग लेंगे।
