-डिम्पल ने ट्वीट करके दी अपने पॉजिटिव होने की जानकारी, मिलने वालों से की टेस्ट कराने की अपील

सेहत टाइम्स
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी डिम्पल यादव व बेटी टीना कोविड पॉजिटिव पाये गये हैं। डिम्पल और टीना दोनों को ही कोई विशेष तकलीफ नहीं है शुरुआती जांच में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस सम्बन्ध में डिप्टी सीएमओ डॉ मिलिंद वर्धन ने पुष्टि करते हुए बताया है कि दोनों होम आइसोलेशन में है।
इस बारे में डिम्पल ने ट्वीट किया है कि ‘मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है। मैं पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखायी नहीं दे रहे हैं। अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है। हाल फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द करायें।‘
दूसरी ओर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,84,494 सैम्पल की जांच की गयी, जिसमें कोरोना संक्रमण के 21 नये मामले आये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 9,12,39,026 सैम्पल की जांच की गयी हैं। उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 14 तथा अब तक कुल 16,87,633 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 216 एक्टिव मामले हैं।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल एक दिन में 12,93,095 डोज दी गयी। प्रदेश में कल तक पहली डोज 12,31,71,192 तथा दूसरी डोज 6,56,60,012 लगायी गयी हैं तथा अब तक कुल 18,88,31,204 डोज दी जा चुकी है।
श्री प्रसाद ने बताया कि कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नही हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times