-के जी एम यू कर्मचारी परिषद के शपथ ग्रहण समारोह में कुलपति का आह्वान

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जार्ज मेडिकल विश्वविद्यालय के कलाम सेंटर में कर्मचारी परिषद चुनाव में चयनित कर्मचारीगणों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया |
इस अवसर पर मुख्य अतिथि किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ0) बिपिन पुरी रहे | उन्होंने चुने गए सदस्यों को शुभकामनाएँ देते हुए , आगे आने वाले समय में साथ मिलकर विश्वविद्यालय कर्मचारियों के सभी महत्वपूर्ण मुद्दों से सम्बंधित समस्याओं को हल करने को भी कहा। इसके साथ ही कुलपति ने चयनित कर्मचारियों को मासिक रूप से बैठक कर समस्याओं को अवगत कराने एवं मिलकर उनका निस्तारण करने को भी निर्देशित किया |

इस अवसर पर निर्वाचित अध्यक्ष-विकास सिंह , वरिष्ठ उपाध्यक्ष- करुनेन्द्र श्रीवास्तव , संयुक्त मंत्री –प्रतीक्षा सोनकर एवं उपस्थित अन्य गणमान्य सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण की गयी| शपथ पूर्व अध्यक्ष प्रदीप गंगवार द्वारा दिलाई गयी |
इस अवसर पर उक्त कार्यक्रम में सी एमएस डा0 एस एन संखवार, एम एस डा0 डी0 हिमांशु, मुख्य चुनाव अधिकारी केजीएमयू एस ए अब्बास, राजेश पाण्डेय एवं केजीएमयू कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times