Thursday , October 12 2023

कैंसर इंस्टीट्यूट निर्माण की धीमी प्रगति पर अपर मुख्य सचिव नाराज

निर्माणाधीन कैंसर इंस्टीटूट का निरीक्षण करतीं डॉक्टर अनीता भटनागर जैन।

डॉ अनीता भटनागर जैन ने किया निर्माणाधीन कैंसर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा डॉ0 अनिता भटनागर जैन ने आज यहां चकगंजरिया स्थित निर्माणाधीन कैंसर इस्टीट्यूट का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चल रहे निर्माण कार्यों की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि ओ0पी0डी0, रेडियोलॉजी, ओ0टी0ब्लाक तथा आई0पी0डी0 आदि भवनों का निर्माण आगामी 15 अगस्त तक पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

निर्माण का दैनिक लक्ष्य तय करें और पूरा करें

डा0 जैन ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिक्षण तथा आवासीय भवनों का इस्टीमेट शीघ्र प्रस्तुत करें जिससे इन भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र्र शुरू कराया जा सके। उन्होंने दैनिक लक्ष्य के अनुसार कार्य पूर्ण कराने तथा इसकी प्रतिदिन समीक्षा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे कैंसर इस्टीट्यूट की इमारतों का निर्माण एमसीआई के मानकों अनुसार हो। उन्होंने ब्यूरो आफ इनर्जी के मानक के अनुसार विद्युत उपकरण लगाये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये।
निरीक्षण के दौरान केजीएमयू के वाइस चान्सलर डॉ. एमएलबी भट्ट, महाप्रबन्धक (सिविल) कमला शंकर, महाप्रबन्धक (विद्युत) रीना अग्रवाल, प्रोजेक्ट मैनेजर समीर गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.देशपाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.