Wednesday , April 16 2025

लोकबंधु संयुक्त चिकित्सालय में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं

-शुरुआती जानकारी में आग की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही, मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया

-योगी ने ली जानकारी, ब्रजेश पाठक ने मौके पर पहुंच कर लिया घटना का जायजा दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

सेहत टाइम्स

लखनऊ। यहां के लोकबंधु राजनारायण संयुक्त अस्पताल में सोमवार रात अचानक आग लग गई, देखते-देखते ही वहां आग की लपटें निकलने लगीं, इससे अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद अस्पताल प्रशासन ने सतर्कता दिखाते हुए मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल कर दूसरे स्थानों पर शिफ्ट किया गया। पुलिस के अनुसार घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। शुरुआती तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, प्रशासन द्वारा मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

घटना का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लेते हुए फ़ोन पर अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी ली। मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी पहुंचे और जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। ब्रजेश पाठक ने अस्पताल में लगी आग पर कहा कि भूतल पर धुआं देखा गया। अस्पताल के चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ ने तुरंत मरीजों को वहां से शिफ्ट करना शुरू किया। करीब 200 मरीजों को वहां से शिफ्ट किया गया है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। दमकल विभाग के कर्मचारी और अधिकारी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। कोई मरीज हताहत नहीं हुआ है। 2-3 गंभीर मरीजों को KGMU के ICU वार्ड में शिफ्ट किया गया है।

बताया जाता है कि धुएं का घना गुबार अस्पताल के कई हिस्सों में फैल गया, जिससे मरीजों और स्टाफ को सांस लेने में दिक्कत होने लगी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया गया। राहत की बात यह रही कि आग लगने से अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। सीएफओ के मुताबिक सभी फंसे हुए मरीजों को बाहर निकाला गया है। आग की वजह से कोई मरीज नही फंसा। फायर ब्रिगेड के जवानों ने अस्पताल की ऊपरी मंजिलों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सभी लोगो की तुरंत मदद की। DM विशाख समेत DCP दक्षिण, DCP पूर्वी, CFO एवं आला अफ़सर मौके पर मौजूद रहे। .

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.