-मानसिक स्वास्थ्य केंद्र ‘फेदर्स’ में आयोजित शिविर में स्पीच, ऑक्यूपेशनल, साइकोथैरेपी से आसान उपचार पर दी गयी महत्वपूर्ण जानकारी

सेहत टाइम्स
लखनऊ। यहां अलीगंज, कपूरथला के पास स्थित गौरांग क्लीनिक एंड सेंटर फॉर होम्योपैथिक रिसर्च के भवन में स्थित मानसिक स्वास्थ्य केंद्र ‘फेदर्स’ पर रविवार को एक दिवसीय नि:शुल्क स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर का आयोजन बच्चों, वयस्कों, बुजुर्गोंं को होने वाले शारीरिक व मन से जुड़े रोगों के निदान और परामर्श के लिए किया गया। ज्ञात हो शारीरिक हो या मन से जुड़ी समस्या, इसका उपचार ‘फेदर्स’ पर अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से ऑक्यूपेशनल थैरेपी, स्पीच थैरेपी, साइकोथैरेपी काउंसिलिंग से किया जाता है।
फेदर्स की संस्थापक क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट सावनी गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अनेक कारणों से बच्चे, बड़े, बुजुर्ग अपना रोज का कार्य ठीक से नहीं कर पाते हैं, ऐसे लोगों को भी ऑक्यूपेशनल थैरेपी के अंतर्गत उपकरणों के माध्यम से एक्सरसाइज कराकर उपचारित किया जाता है। इसी प्रकार बहुत से लोगों को बोलने में दिक्कत होती है या हकलाते हैं तो ऐसे लोगों को स्पीच थैरेपी के माध्यम से उपचार दिया जाता है।
उन्होंने बताया कि जहां तक मन से जुड़ी समस्याओं की बात है तो आजकल की जीवनशैली और भागदौड़ भरी जिन्दगी के चलते अनेक प्रकार के ऐसे रोग जैसे चिन्ता, डिप्रेशन, उदासी, किसी काम में मन न लगना, गुमसुम बैठना, मन में उथल-पुथल होना, तरह-तरह के विचार आना जैसी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने कहा कि ये समस्याएं पीडि़त व्यक्ति को इतना परेशान कर लेती हैं, जिसका अंदाज वही लगा सकता है, लेकिन दूसरी ओर एक सच्चाई यह भी है कि इन समस्याओं का समाधान काउंसिलिंग के माध्यम से किया जाना संभव है, समस्या से उबरने के बाद व्यक्ति पुन: पहले की भांति अच्छा महसूस करता है।
उन्होंने बताया कि शिविर में आये अभिभावकों और अन्य सम्बन्धियों को उनके द्वारा किये गये विभिन्न प्रश्नों को उत्तर देकर संतुष्ट किया गया। उन्होंने बताया कि आगे भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन किया जायेगा। इस शिविर में सेंटर की चीफ सावनी गुप्ता के साथ साइकोलॉजिस्ट अदिति तिवारी, स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजिस्ट शुभम, ऑक्यूपेशनल-साइकोथैरेपिस्ट दीपक वर्मा ने परीक्षण में योगदान दिया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times