प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी ओपीडी

लखनऊ। क्लब फुट पीडि़त, वो बच्चे जिनके जन्मजात पैर टेढ़े होते हैं। इन्हें इलाज की सुविधा सामान्यतया उपलब्ध नहीं है। राजधानी में केजीएमयू के पीडियाट्रिक्स ऑर्थोपैडिक विभाग के अलावा अब लोहिया अस्पताल में इलाज की सुविधा मिलेगी। शनिवार को अस्पताल के निदेशक डॉ.डीएस नेगी ने, फीजियोथेरेपी यूनिट में क्लब फुट यूनिट ओपीडी का उद्घाटन किया। प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली ओपीडी यूनिट का संचालन नेशनल हेल्थ मिशन के नेतृत्व में मिरेकल फीट इंडिया द्वारा किया जायेगा।

उद्घाटन के बाद जानकारी देते हुए डॉ.नेगी ने बताया कि क्लब फुट की समस्या हजार बच्चों में किसी एक में आती है मगर बच्चों में अत्यंत गंभीर समस्या है। इसका इलाज भी सहज नही है, इसमें नवजात बच्चों का ऑपरेशन, फिजियेाथेरेपी और प्लास्टर आदि के द्वारा किया जाता है। अस्पताल के चिकित्सक इलाज करेंगे और मरीजों को निशुल्क इलाज की सुविधा मिलेगी। प्रत्येक शुक्रवार को ओपीडी चलेगी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times