
लखनऊ। स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति इब्राहीमपुर द्वितीय वॉर्ड न 14 व संयोजक सामाजिक सरोकार मंच द्वारा मुख्यमंत्री व मेयर के आवाहन पर आज 15 जुलाई से पॉलीथिन के बंद को सफल बनाने के पी के पैथालॉजी मनिमाउंट कॉम्प्लेक्स नियर SGPGI से सामूहिक रूप से गाँधीगीरी करते हुए सामूहिक मार्च किया गया.
मार्च में सब्जी मंडी तक की पदयात्रा की गई और पॉलीथिन के प्रयोग न करने हेतु लोगों को जागरूक किया गया तथा कपड़े के झोले बाटे गए इस पदयात्रा में डॉ एस के सिंह, अमित सिंह, डॉ पीके गुप्ता, डॉ जेकेस द्विवेदी मंजुलिका, सुधा सिंह, राज कपूर पांडेय, विजया लक्ष्मी पांडेय सहित अनेक लोगों ने भाग लिया।
यह जानकारी अजय कुमार सिंह अध्यक्ष स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति इबराहीमपुर द्वितीय वॉर्ड न 14 व संयोजक सामाजिक सरोकार मंच द्वारा दी गयी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times