-शिक्षक संघ, कर्मचारी परिषद, नर्सिंग परिषद सहित सभी संगठनों ने कहा, मरीज हित में लिया फैसला

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की कुलपति के कार्यालय में 9 जनवरी को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के आगमन पर हुए हंगामे की एफआईआर दर्ज न होने से नाराज केजीएमयू के शिक्षक संघ, कर्मचारी परिषद, नर्सिंग परिषद आदि संगठनों द्वारा 14 जनवरी से ओपीडी सेवाओं का बहिष्कार करने का निर्णय वापस ले लिया गया है।
मीडिया प्रवक्ता डॉ केके सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह सूचना देते हुए बताया गया है कि 13 जनवरी को कुलपति द्वारा प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री एवं प्रमुख सचिव (गृह) से मुलाकात की गई। मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि मुख्यमंत्री द्वारा यह बताया गया कि यह मामला अत्यंत गंभीर है और इसमें शीघ्र एवं उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। ऐसे में मुख्यमंत्री के आश्वासन, मरीजों के हितों को देखते हुए कुलपति के अनुरोध पर सभी संगठनों द्वारा ओपीडी के बहिष्कार का निर्णय स्थगित किया जाता है। ऐसे में मरीजों के हित में 14 जनवरी को ओपीडी सामान्य रूप से संचालित की जाएगी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times