-मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए लिया फैसला
-अभी तक सप्ताह में तीन दिन संचालित हो रही थी ओपीडी

सेहत टाइम्स
लखनऊ किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के पीडियाट्रिक सर्जरी ने एक सराहनीय पहल की है विभाग ने मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 2 दिसंबर से मंगलवार को एक अतिरिक्त ओपीडी की शुरुआत की है। आपको बता दें अभी तक विभाग की ओपीडी सप्ताह में 03 दिन (सोमवार, बुधवार, शुकवार) संचालित हो रही है, अब चार दिन सोमवार मंगलवार बुधवार और शुक्रवार को ओपीडी का संचालन किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर जेडी रावत ने बताया कि विभाग में आने वाले मरीजों संख्या निरन्तर बढ़ती जा रही है, जिसके कारण आने वाले मरीजों के इलाज में देरी होती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए अब प्रत्येक मंगलवार को भी पूर्ववत् ओपीडी की तरह उसी स्थान कमरा न0- 422 में अतिरिक्त ओपीडी संचालित होगी। अतिरिक्त ओपीडी के संचालन से विभाग में आने वाले मरीजों को जल्दी उपचार एवं स्वास्थ्य लाभ प्राप्त होगा और मरीजों की सर्जरी का वेटिंग पीरियड भी कम हो सकेगा।
मंगलवार की ओपीडी के इंचार्ज डा० जे०डी० रावत (प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष) डा० आनन्द पाण्डेय (प्रोफेसर) होंगें। ओपीडी में पहुंचकर सभी मरीज उसका लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस नयी ओपीडी संचालन की सफलता के लिए कुलपति ने सभी को शुभकामनाएं दीं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times