-संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत लखनऊ में कई स्थानों पर आयोजित हुए शिविर

सेहत टाइम्स
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ महानगर संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर के नेतृत्व में चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ महानगर एवं उप्र सरकार के संयुक्त तत्वावधान में सभी विधान सभा के सीएचसी, पीएचसी में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित हुए। नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरानगर, शैय्या संयुक्त चिकित्सालय चन्दरनगर आलमबाग, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐशबाग, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टूडि़यागंज, नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजिनीनगर आदि में बड़ी संख्या में जनता ने निःशुल्क चिकित्सीय सेवायों का लाभ उठाया।
अटल साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत आयोजित मेले में भी चिकित्सा प्रकोष्ठ की टीम ने मॉनीटरिंग की। कॉल्विन तालुकेदार कॉलेज कैंपस ग्राउंड में आयोजित #रक्तदान_शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत किया। पुनीत कार्य समाज के प्रति सेवा और समर्पण की भावना को और सशक्त बनाता है। प्रधानमंत्री मोदी ने #वीडियो_कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से #स्वस्थ_नारी_सशक्त_परिवार_अभियान’(17 सितम्बर–2 अक्टूबर 2025) व ‘#8वां_राष्ट्रीय_पोषण_माह’(17 सितम्बर-16 अक्टूबर 2025) का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए देशव्यापी स्वास्थ्य शिविरों की शुरुआत हुई, जो न केवल महिलाओं के स्वास्थ्य सुरक्षा की ओर एक कदम है बल्कि परिवार और समाज की समृद्धि का भी आधार है। इस अवसर पर आह्वान किया गया कि हम सभी का कर्तव्य है कि इन स्वास्थ्य शिविरों में अधिक से अधिक महिलाओं को जागरूक करें और उनके नियमित स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार के लिए प्रेरित करें। रक्तदान शिविर के अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर, प्रदेश उपाध्यक्ष अनुभव द्विवेदी, वरिष्ठ भाजपा नेता नीरज सिंह, लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पुष्कर शुक्ला विशेष रूप से उपस्थित रहे।चिकित्सा प्रकोष्ठ से संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर सहित डॉ अभिषेक श्रीवास्तव, डॉ शांता राय शर्मा, डॉ बी एस नेगी, डॉ मो इरशाद, डॉ चंद्र प्रकाश गौड़, डॉ संदीप सिंह गौर, डॉ.आदर्श त्रिपाठी, डॉ शिखर त्रिपाठी, डॉ धीरेन्द्र अवस्थी, डॉ शैलेन्द्र सिंह, अजय मौर्या, मनीष त्रिपाठी आदि ने शिविर को सफल बनाने में योगदान दिया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times