-पुरानी पेंशन बहाली, आठवें वेतन आयोग का गठन जैसी मांगों की याद दिलाई

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाईज फेडरेशन (इप्सेफ) ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्म दिवस पर देश भर के करोड़ों कर्मचारी परिवार की ओर से हार्दिक बधाई दी है।
इण्डियन पब्लिक सर्विस इम्प्लाईज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीपी मिश्र, महासचिव प्रेमचन्द्र एवं उपमहासचिव अतुल मिश्र ने देश के करोड़ों कर्मचारी परिवार की ओर से जन्म दिवस पर हार्दिक शुभ कामनायें दी है।
इप्सेफ ने आशा व्यक्त की है कि पुरानी पेंशन बहाली, आठवें वेतन आयोग का गठन करके 1 जनवरी 2026 से लागू करना, देश भर के लाखों आउटसोर्स/संविदा कर्मचारियों को जीने लायक, पदवार न्यूनतम वेतन देना तथा 50 प्रतिशत से अधिक हो जाने पर 50 प्रतिशत डी0ए0 मर्जर जैसे महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान कर करोड़ों कर्मचारी परिवार की शुभकामनायें हासिल करेंगे। विज्ञप्ति में इप्सेफ ने उनके शतायु होने की कामना की है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times