-वृद्धजनों की ‘खास’ देखभाल के प्रशिक्षण का कोर्स तैयार करने में देंगे योगदान

सेहत टाइम्स
लखनऊ। आस्था सेंटर फॉर जिरिएट्रिक मेडिसिन, पैलिएटिव केयर हॉस्पिटल एंड हॉस्पाइस के संस्थापक एवं सचिव डॉ. अभिषेक शुक्ला को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिफेंस (NISD) की वरिष्ठ नागरिक प्रभाग के तहत “पैलिएटिव और हॉस्पाइस केयरगिवर्स” के लिए एडवांस कोर्स मॉड्यूल की स्टीयरिंग कमेटी का सदस्य नामित किया गया है।
यह जानकारी यहां जारी विज्ञप्ति में देते हुए बताया गया है कि यह समिति वृद्धजनों के लिए सहानुभूतिपूर्ण और विशिष्ट देखभाल प्रदान करने के लिए प्रशिक्षकों को तैयार करने के लिए एक संरचित पाठ्यक्रम विकसित करने में अहम भूमिका निभाएगी। डॉ. शुक्ला की इस समिति में नियुक्ति वृद्धजन देखभाल और पैलिएटिव मेडिसिन के क्षेत्र में उनके वर्षों के योगदान को मान्यता देती है।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि यह कदम भारत की वृद्ध आबादी के लिए एक अधिक संवेदनशील और मजबूत केयरगिविंग ढांचे की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times