-अभी तक लखनऊ समेत छह जनपदों में लिया जा रहा था 500 रुपये शुल्क

सेहत टाइम्स
लखनऊ। अब उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में नि:शुल्क सीटी स्कैन जांच की सुविधा मिलेगी। अभी तक छह जनपदों लखनऊ, आगरा, गोरखपुर, कुशीनगर, मुरादाबाद एवं रायबरेली को छोड़कर बाकी सभी जनपदों में नि:शुल्क सीटी स्कैन की सुविधा मिल रही है, अब इन सभी छह जिलों में भी फ्री सीटी स्कैन की सुविधा मिलेगी। सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देश पर लागू हुई इस सुविधा से मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में पैथोलॉजी, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड समेत दूसरी जांचों की भांति सीटी स्कैन भी नि:शुल्क हो रहा है लेकिन छह जनपदों में सीटी स्कैन जांच के एवज में मरीजों से रोगी कल्याण निधि में बतौर यूजर चार्जेज 500 रुपए शुल्क जमा कराया जा रहा था। ब्रजेश पाठक ने इन जिलों में भी मुफ्त सीटी स्कैन जांच का तोहफा मरीजों को दिया है। इससे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
ब्रजेश पाठक ने यह भी बताया कि प्रदेश के 12 मेडिकल कॉलेज व कानपुर के दो संस्थानों में मरीजों के हितों में सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। इसमें आगरा, कानपुर, प्रयागराज, मेरठ, झॉसी, गोरखपुर, बांदा, आजमगढ़, सहारनपुर, अम्बेडकर नगर, जालौन, कन्नौज एवं बदायूं तथा कानपुर के ह्दय रोग संस्थान, जेके कैंसर संस्थान के लिए 464.70 लाख की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई है। धनराशि अवमुक्त कर दी गई है, जिसमें प्रति मेडिकल कॉलेज को 33.5 लाख तथा जेके कैंसर संस्थान को 31 लाख रुपये आवंटित किया गया है। इससे मेडिकल कॉलेज व संस्थान आवश्यक उपकरण एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times