Thursday , May 15 2025

लखनऊ में बड़ा हादसा, चलती बस में लगी आग में पांच यात्रियों की जिंदा जलकर मौत

-बिहार से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस में मोहनलालगंज क्षेत्र में हुआ हादसा

सेहत टाइम्स

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में आज 15 मई की सुबह करीब 5 बजे मोहनलालगंज क्षेत्र में चलती बस में जबरदस्त तरीके से आग लग गई जिससे बस में सवार 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह प्राइवेट बस बिहार से दिल्ली जा रही थी।

मिली जानकारी के अनुसार बस जब किसान पथ से गुजर रही थी तभी अचानक उसमें आग लग गयी, बताया जाता है कि आग लगते ही ड्राइवर और कंडक्टर बस का शीशा तोड़कर कूदकर भाग गये। खबर है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस में यात्री सो रहे थे, आग लगने के बाद जब बस में धुआं भरने लगा तब यात्रियों की आंख खुली। इसके बाद मची अफरा-तफरी में यात्रियों ने बस से भागना शुरू किया। खबर है कि ड्राइवर की सीट के पास एक अतिरिक्त सीट लगे होने की वजह से यात्रियों को बस से उतरने में परेशानी हुई और कुछ यात्री उसमें फंसकर गिर गये। बस में आगे बैठे यात्री तो जल्दी-जल्दी उतर गये लेकिन पीछे वाले यात्रियों को उतरने में दिक्कत हुई। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आग लगने के 10 मिनट में ही पूरी बस जलकर राख हो गयी। आग की लपटें एक किलोमीटर दूर से नजर आ रही थीं।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आधा घंटा में आग पर काबू पा लिया। यह भी खबर है कि आग का विकराल रूप लेने की वजह बस में रखे छोटे गैस ​सिलिंडर भी बने।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.