-बाबा कॉलेज ऑफ नर्सिंग में समारोहपूर्वक मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस
सेहत टाइम्स
लखनऊ। नर्सिंग क्षेत्र में आगे बढ़ने के बहुत अवसर हैं, पारम्परिक रूप से मरीजों की सेवा क्षेत्र के साथ ही मेडिकल टूरिज्म के इस युग में नर्स अनुवादक (Nurse Translater) बनकर लाखों रुपये की आमदनी की असीम संभावनाएं हैं।
यह बात अन्तर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के अवसर पर 12 मई को कॉलेज ऑफ नर्सिंग बाबा एजुकेशनल सोसाइटी लखनऊ में आयोजित समारोह में राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में दिये अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने नर्सिंग के क्षेत्र में सभी को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और बताया कि नर्सिंग के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बहुत अवसर हैं। उन्होंने मेडिकल टूरिज़्म का ज़िक्र करते हुए बताया कि इस क्षेत्र में नर्स अनुवादक बन कर जिसमें 6-7 भाषाओं का अध्ययन कर अच्छा काम कर सकते हैं।


समारोह में मुख्य अतिथि अशोक कुमार के साथ ही विशिष्ट अतिथि सुमन सिंह ( मुख्य नर्सिंग अधिकारी, डॉ राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल लखनऊ), राजेश कुमार बाजपेयी ( निदेशक, बाबा कॉलेज), प्रो. (डॉ) अर्चना चौहान (प्रिंसिपल, बाबा कॉलेज) और चंदन हॉस्पिटल से उपस्थित अतिथिगण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सभी अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ अर्चना चौहान द्वारा किया गया। अशोक कुमार और सुमन सिंह ने नर्सिंग छात्रों को रोशनी दी, तथा सभी को नर्सिंग सेवा में शामिल होने पर बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान, बीएससी नर्सिंग (140) और एएनएम (60) छात्रों के द्वारा शपथ ग्रहण किया गया।
इस शपथ ग्रहण समारोह पर फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जीवनकाल को नर्सिंग छात्रों के द्वारा एक नाटक के रूप में दर्शाया गया और कुछ सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं। सायंकाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो कि देर रात तक चला, आयोजित भोज के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
