-मदर्स डे पर अजंता हॉस्पिटल में विशेष आयोजन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। अजंता हॉस्पिटल में मदर्स डे के अवसर पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें 60 से अधिक गर्भवती महिलाएं एवं 45 नवमाताएं अपने परिवारजनों के साथ शामिल हुईं। कार्यक्रम की अगुवाई प्रसिद्ध आईवीएफ विशेषज्ञ एवं हॉस्पिटल की निदेशक डॉ. गीता खन्ना ने की।
अपने संबोधन में डॉ. खन्ना ने कहा, “मातृत्व एक पवित्र अनुभव है, जिसे योग्य देखभाल और समर्थन की आवश्यकता होती है। अजंता हॉस्पिटल हर उस महिला के साथ खड़ा है जो मातृत्व का सुख पाना चाहती है। मातृत्व हर महिला का जन्मसिद्ध अधिकार है।”


कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई, जिसके पश्चात विभिन्न मनोरंजक गतिविधियाँ जैसे खेल, रैंप वॉक, संगीत, नृत्य और सेल्फी पॉइंट पर फोटोग्राफी का आयोजन किया गया। उपस्थित गर्भवती महिलाओं में बड़ी संख्या में वे महिलाएं थीं, जिन्होंने अजंता हॉस्पिटल की आईवीएफ तकनीक के माध्यम से गर्भधारण किया था, जिससे आयोजन का उल्लास दोगुना हो गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य मातृत्व की सुंदरता का सम्मान करना एवं माताओं को एक सशक्त मंच प्रदान करना था। सभी उपस्थित महिलाओं एवं उनके जीवनसाथियों ने इस भावनात्मक व यादगार आयोजन के लिए अजंता हॉस्पिटल का आभार व्यक्त किया।
