-चीफ फार्मासिस्ट के पद पर थे कार्यरत, मृत्यु पर फा शोक सभा कर दी गयी श्रद्धांजलि

सेहत टाइम्स
लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ (बीएनएस) के प्रांतीय अध्यक्ष एवं डीपीआरए के प्रांतीय महामंत्री अरविन्द कुमार वर्मा विगत दस सालों से गले के कैंसर से लड़ रही जंग हार गये, गत दिवस 25 दिसम्बर को रात्रि लगभग 9.50 बजे, लखनऊ के एक हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली।
यह जानकारी देते हुए यहां जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि अरविन्द कुुमार वर्मा सिविल अस्पताल लखनऊ में चीफ़ फार्मासिस्ट के पद पर सेवारत थे। उनके परिवार में पत्नी और एक पुत्र हैं। कर्मचारियों ने उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा कि कुशल संगठनकर्ता, सभी के मददगार और स्पष्टवादी निर्भीक कर्मचारी नेता के रूप में पहचान रखने वाले वर्मा जी के निधन से प्रदेश के कर्मचारी-शिक्षक समाज की अपूर्णीय क्षति हुई है। अरविंद वर्मा की आत्मा की शांति के लिए बलरामपुर चिकित्सालय लखनऊ में सभी फार्मासिस्टों ने प्रभारी के ऑफिस में शोक सभा आयोजित की एवं उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times