-विभिन्न संकाय सदस्यों और जूनियर रेजिडेंट्स ने किया संस्थान का सिर ऊंचा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय केजीएमयू के चिकित्सकों ने एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया एएसआईसीओएन 2024 के 84वें वार्षिक सम्मेलन में पुरस्कार और सम्मान पाने मेें इतिहास रच दिया है। 11-14 दिसंबर 2024 तक होटल जेपी पैलेस में आयोजित इस सम्मेलन में केजीएमयू के विभिन्न संकाय सदस्यों और जूनियर रेजिडेंट्स ने सक्रिय रूप से भाग लिया और प्रशंसा प्राप्त की।
केजीएमयू के मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार इस सम्मेलन में जिन चिकित्सकों ने प्रशंसा के साथ सम्मान भी हासिल किया उनमें डॉ. अजय कुमार पाल को एएसआई यंग सर्जन अवार्ड और बेस्ट फैकल्टी पेपर प्रेजेंटेशन में दूसरा पुरस्कार मिला। डॉ. अर्चिका गुप्ता ने बेस्ट फैकल्टी पेपर प्रेजेंटेशन में प्रथम पुरस्कार जीता। प्रोफेसर जिलेदार रावत, डॉ. आनंद पांडे और डॉ. अनीता सिंह को एएसआई की फेलोशिप से सम्मानित किया गया।


इसके अतिरिक्त प्रोफेसर आनंद मिश्रा ने थायराइड सर्जरी पर एक पैनल चर्चा का संचालन किया। प्रोफेसर हरविंदर सिंह पाहवा ने यूरोलॉजी और जनरल सर्जरी पर पैनल चर्चा में पैनलिस्ट के रूप में भाग लिया। प्रोफेसर सुरेश कुमार ने सर्जरी में दुविधाओं पर वैज्ञानिक सत्र में प्रस्तुति दी। प्रोफेसर संदीप तिवारी ने ट्रॉमा पर सत्र में अध्यक्ष के रूप में भाग लिया। इसी प्रकार प्रोफेसर अवनीश कुमार ने बैरिएट्रिक सर्जरी पर सत्र में अध्यक्ष के रूप में भाग लिया। डॉ पूजा रमाकांत ने थायराइड सर्जरी पर अतिथि व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ कुल रंजन सिंह ने थायराइड एंगर पर पैनलिस्ट के रूप में भाग लिया। डॉ अक्षय आनंद ने लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर वैज्ञानिक सत्र में अध्यक्ष के रूप में भाग लिया।
डॉ गीतिका नंदा सिंह ने सुरक्षित थायराइड सर्जरी पर पैनल चर्चा में अध्यक्ष के रूप में भाग लिया। डॉ. अनीता सिंह ने ट्रॉमा सर्जरी पर वैज्ञानिक सत्र की अध्यक्षता की। जनरल सर्जरी विभाग के रेजिडेंट्स में डॉ. शिवा, डॉ. पंकज, डॉ. ज्योति और डॉ. मिथलेश ने इस प्रतिष्ठित सम्मेलन में अपने शोध कार्यों की प्रस्तुतियाँ दीं।
