-हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल ने समारोहपूर्वक मनाया स्वतंत्रता दिवस

सेहत टाइम्स
लखनऊ। गोमती नगर स्थित हेल्थ सिटी विस्तार सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्वतंत्रता दिवस की 77वीं वर्षगांठ समारोहपूर्वक मनायी गयी। समारोह के मुख्य अतिथि यूपी पावर कॉरपोरेशन के अध्यक्ष आशीष गोयल ने स्वतंत्रता का महत्व और भारतीय चिकित्सा क्षेत्र की असाधारण उपलब्धियां को गिनाते हुए चिकित्सकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने देश के महान क्रांतिकारियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा के साथ नमन किया।

यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार समारोह की अध्यक्षता करते हुए हेल्थ सिटी विस्तार हॉस्पिटल के संस्थापक एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ संदीप कपूर ने हेल्थ सिटी के विजन को विस्तार से बताया। समारोह के अंत में धन्यवाद प्रस्ताव अस्पताल के डायरेक्टर डॉ केबी जैन ने देते हुए कहा कि हम सभी सौभाग्यशाली हैं जिनको ऐसी मातृभूमि, ऐसा प्यारा देश और उसकी सेवा करने वाली सरकार मिली जो मानव जाति की सेवा करते हुए सरकारी शिक्षण संस्थानों को बनाती है, जिसमें पढ़कर ही देश के बड़े से बड़े डॉक्टर बनते हैं और उनको मानव जाति की सेवा का मौका मिलता है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times