-पीजीआई रोड, सूर्य श्याम अपार्टमेंट पर बांटी गयी प्रसादी

सेहत टाइम्स
लखनऊ। अग्रवाल मारवाड़ी सेवा समिति (रजि.) द्वारा आज शनिवार 10 अगस्त को यहां पीजीआई रोड पर भोजन प्रसाद वितरण सेवा प्रारम्भ की गयी है, इसके तहत आज खिचड़ी बांटी गयी।
यह जानकारी देते हुए डॉ पीके अग्रवाल ने बताया कि समिति द्वारा प्रत्येक शनिवार को यहां पीजीआई रोड पर साउथ सिटी के सामने सूर्य श्याम अपार्टमेंट पर अपरान्ह एक बजे से भोजन प्रसादी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। डॉ अग्रवाल ने कहा कि यदि कोई परिवार अपनी तरफ से भोजन प्रसादी वितरण कराना चाहता है तो वह समिति से सम्पर्क कर सकता है।
ज्ञात हो अग्रवाल मारवाड़ी सेवा समिति चिकित्सा शिविर, वृक्षारोपण आदि सामाजिक कार्यों में अपना योगदान देती रहती है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times