-केजीएमयू के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में नवनियुक्त नर्सिंग ऑफिसर्स का स्वागत समारोह एवं लैम्प लाइटिंग सेरेमनी सम्पन्न

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग में नवनियुक्त नर्सिंग ऑफिसर्स के स्वागत समारोह का आयोजन हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डा0 सूर्यकान्त ने फ्लोरेंस नाइटेंगल की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। नवनियुक्त नर्सिंग ऑफिसर्स को सम्बोधित करते हुए उन्होंने आधुनिक नर्सिंग की जनक फ्लोरेंस नाइटेंगल की तरह सेवा करते हुये उनके पद चिन्हों पर चलने हेतु प्रेरित किया और कहा कि आप सभी को मरीजों की सेवा उसी तरह से करनी चाहिए, जिस तरह से एक माँ अपने बच्चे की नर्सिंग केयर करती है। उन्होनें ने साथ ही सभी नर्सेजों से कहा कि आपका कर्तव्य है कि मरीजों के प्रति दवाई के साथ साथ सफाई और सुनवाई का भी ध्यान रखा जाये। मरीजों की संतुष्टि ही नर्सिंग सेवाओं के प्रति आपका सर्मपण प्रदर्शित करता है।
कार्यक्रम में विभाग के चिकित्सक डॉ आर एस कुशवाहा, डॉ संतोष कुमार, डॉ राजीव गर्ग, डॉ अजय कुमार वर्मा, डॉ दर्शन कुमार बजाज, डॉ आनन्द श्रीवास्तव, डॉ ज्योति बाजपेयी, डॉ अंकित कुमार एवं जूनियर डॉक्टर्स तथा सुतापा बनर्जी, कल्पना वर्मा, सुनील चौहान, सत्येद्र कुमार व समस्त स्टाफ नर्स एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times