-अग्रवाल मारवाड़ी सेवा समिति ने मोहनलालगंज स्थित गंगोत्री सिटी में लगाये वृक्ष

सेहत टाइम्स
लखनऊ। अग्रवाल मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा पर्यावरण और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये जा रहे सामाजिक कार्यों के तहत आज 28 जुलाई को मोहनलालगंज क्षेत्र के खजौली चौराहा के निकट गंगोत्री सिटी में करीब 500 वृक्षों का रोपण किया गया, लायंस क्लब के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में इन पेड़ों का रोपण समिति के पदाधिकारियों के परिजनों के साथ ही गंगोत्री सिटी में रहने वाले लोगों ने भी किया। गंगोत्री सिटी के लोगों ने वृक्षारोपण के साथ ही इन पेड़ों की देखभाल और रखरखाव का भी संकल्प लिया।

समिति की ओर से डॉ पीके अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि समिति द्वारा समय-समय पर सामाजिक कार्यों का निर्वहन किया जाता रहता है। इसी क्रम में आज लगभग 35 लोगों ने गंगोत्री अपार्टमेंट में एकत्रित होकर जीवन बनाये रखने वाले पेड़ों को लगाने का कार्य किया। उन्होंने बताया कि आज के कार्यक्रम में लगभग 500 वृक्षों को रोपित किया गया। जिन पेड़ों को रोपित किया गया है, उनमें अशोक, कचनार, जामुन, अमरूद, नीम, मीठी नीम, गुलमोहर, पारिजात, सिंदूर, अर्जुन, इमली, गुड़हल, चांदनी आदि के पेड़ शमिल हैं।
डॉ अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर समिति के अध्यक्ष दुर्गेश बंसल, महामत्री महेश गोयल, कोषाध्यक्ष राम मोहन अग्रवाल, सहयोगी शैलेन्द्र अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

