-लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के छात्रों ने गुरुपूर्णिमा पर प्रस्तुत किया बेहतरीन उदाहरण

सेहत टाइम्स
लखनऊ। गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के छात्रों ने अपने छात्रावास के समक्ष, अवध विहार योजना में अपने गुरुजनों के सम्मान में 51 वृक्षों (पीपल, आंवला, आम, बोगेनवेलिया, पाकड़ व बरगद) की शृंखला को रोपित किया। साथ ही इस वृक्षारोपण को अगले 3 वर्षों तक सहेजने का संकल्प भी एक-एक छात्र ने लिया,जिसको एक शिक्षक mentor के रूप में देखेंगे।
इस वृक्षारोपण अभियान का आरम्भ संस्थान के निदेशक,प्रो.सी एम सिंह ने वटवृक्ष रोपित कर के किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्रो. पी के दास, प्रो.संजय भट्ट ,डॉ प्रभात व छात्रों में आराध्य, पुष्पेश, विभ्राट, शिवम, विवेक, मनीष, मोहित व अन्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम के बाद निदेशक ने बच्चों के छात्रावास में समय भी बिताया व उनके सभी विषयों को विस्तार से सुना। गुरु पूर्णिमा पर ढ़ेर सारे आशीर्वाद व कई छात्र सम्बन्धी विषयों के हल के साथ, कार्यक्रम का समापन हुआ।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times