-बदायूं, सिद्धार्थनगर, बहराइच, शामली और फतेहपुर में हुई तैनाती

सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पांच जिलों बदायूं, सिद्धार्थनगर, बहराइच, शामली और फतेहपुर में नए मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तैनाती की गई है।
शासन द्वारा आज 6 जुलाई को जारी कार्यालय के आपके अनुसार वरिष्ठ परामर्शदाता जिला चिकित्सालय बस्ती डॉ रामेश्वर मिश्रा को बदायूं का मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनाया गया है। इसी प्रकार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय कुमारगंज अयोध्या डॉ रजत कुमार चौरसिया को सीएमओ सिद्धार्थ नगर बनाया गया है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी अमेठी डॉ संजय कुमार को सीएमओ बहराइच, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली डॉ अनिल कुमार को सीएमओ शामली तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर डॉ राजीव नयन को फतेहपुर जिले का मुख्य चिकित्सा अधिकारी तैनात किया गया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times