-नेचुरोपैथी के प्रति जनजागृति के लिए कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक प्रतियोगिता 5 जुलाई से

सेहत टाइम्स
लखनऊ। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ( 21 जून) के मौके पर उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया जाएगा, साथ ही विद्यार्थियों में नेचुरोपैथी के प्रति जनजागृति के लिए कौन बनेगा स्वास्थ्य रक्षक प्रतियोगिता ( KBSR) का दूसरा चरण 5 जुलाई 2024 से 31 मार्च 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इसका आयोजन आयुष मंत्रालय के सहयोग से इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन द्वारा किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए बलरामपुर चिकित्सालय के आयुष विभाग मे कार्यरत योग विशेषज्ञ एवं आई एन ओ उत्तर प्रदेश के राज्य कन्वीनर डॉ. नन्दलाल यादव ने बताया कि बलरामपुर चिकित्सालय के आयुष विभाग में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुष मंत्रालय, भारत सरकार के योग दिवस आयोजन समिति के एग्जीक्यूटिव मेंबर एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनंत बिरादार ने के.बी.एस.आर. अभियान में उत्तर प्रदेश क़ो देश में प्रथम स्थान पाने पर उत्तर प्रदेश के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी।
डॉ. नन्दलाल यादव ने बताया कि दिनांक 5 जून से प्रातः 8:30 बजे से सरकार के प्रोटोकॉल अनुसार बलरामपुर चिकित्सालय के स्कूल आफ नर्सिंग के स्टूडेंट्स एवं मरीज को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि 21 जून को बलरामपुर चिकित्सालय में भी बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा सके। इस बैठक में ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन माध्यमों से भी उत्तर प्रदेश के आई.एन.ओ. कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया, मीटिंग मे उत्तर प्रदेश INO के अध्यक्ष डॉ. एस. एल. यादव ने प्रदेश में अधिक से अधिक स्थानों पर योग दिवस के कार्यक्रम सुचारु रूप से हो सके उसके लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष से 75 कैम्प की मांग की। आई एन ओ उत्तर प्रदेश के महासचिव डॉ. एल. के. राय ने सभी ऑफ लाइन एवं ऑनलाइन जुड़े पदाधिकारियों का हृदय से धन्यवाद दिया एवं आभार जताया।
डॉ अनंत बिरादर ने प्रदेश अध्यक्ष डॉ. एस. एल. यादव एवं महासचिव डॉ एल. क़े. राय क़ो प्रदेश कमेटी के साथ मिलकर कार्यक्रम क़ो सफल बनाने के लिए विशेष आग्रह किया। मीटिंग में डॉ.अरुण कुमार भरारी, डॉ. विनोद यादव, डॉ सतेन्द्र मिश्रा, डॉ. संजीव पाण्डेय, डॉ दिनेश कुमार मौर्य, डॉ उर्मिला यादव,डॉ. शिखा गुप्ता, क़े. डी. मिश्रा,डॉ. सोनाली धनवानी, डॉ. नीलम यादव, डॉ रिचा रस्तोगी, अशोक कुमार मिश्रा, जनार्दन यादव, माही सिंह, वीरेंद्र विक्रम सिंह, अनु यादव आरती जयसवाल, युक्ता बाजपेई, रवि गुप्ता सहित सैकड़ो की संख्या में लोगों की उपस्थित रही।

