-गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस के अवसर पर प्रदान किया वाटर कूलर

सेहत टाइम्स
लखनऊ। श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी दिवस के अवसर पर गुरु पर्व कमेटी समर विहार आलमबाग द्वारा गुरु नानक विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज, चन्दर नगर आलमबाग में एक वाटर कूलर की सेवा प्रदान की गई है।
गुरु नानक विद्यालय गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रबंधन की और से यह जानकारी देते हुए बताया गया कि ठन्डे पानी की उपलब्धता के लिए की गयी इस वाटर कूलर की सेवा गरेवाल परिवार, कृपाल सिंह ऐबट, त्रिलोक सिंह परिहार, हरमिन्दर सिंह मिन्दी, गुरदीप सिंह तनेजा, डंग परिवार एवं कलसी परिवार द्वारा की गई है।उन्होंने बताया इस वाटर कूलर के शुभारंभ पर विद्यालय में अरदास की गई जिसमें विद्यालय के अध्यक्ष मनजीत सिंह तलवार, प्रबंधक दलजीत सिंह टोनी, प्रधानाचार्य मनजीत कौर के साथ सभी शिक्षिकाएं एवं शिक्षणेतर कर्मचारी उपस्थित रहे। विद्यालय प्रबंधन ने इस सेवा के लिए गुरु पर्व कमेटी समर विहार के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times