-प्रांतीय अधिवेशन में पदनाम बदलने, वेतन विसंगति जैसे मुद्दों पर हुई चर्चा

सेहत टाइम्स
लखनऊ। डिप्लोमा फार्मेसिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन उ0प्र0 का प्रान्तीय अधिवेशन/चुनाव 9 मार्च को यहां लखनऊ में सम्पन्न हुआ। सदन द्वारा नामित चुनाव अधिकारी नागेन्द्र भूषण पाण्डेय, सम्प्रेक्षक राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उ0प्र0 ने सर्वसम्मति/बहुमत के आधार पर पदाधिकारियों को निर्वाचित घोषित किया। इन पदाधिकारियों में जे0के0 सचान अध्यक्ष, संजय कुमार श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, सुरेश चन्द्र वर्मा उपाध्यक्ष, अरविन्द कुमार वर्मा महामंत्री, प्रद्युमन्न सिंह सचिव, अवधेश कुमार सिंह संयुक्त मंत्री, राजकुमार राय संगठन मंत्री, शिवजी कुशवाहा कोषाध्यक्ष तथा सुभाष चन्द्र को सम्प्रेक्षक निर्वाचित घोषित किया गया है।
अधिवेशन के प्रथम सत्र में सदन के ज्यादातर वक्ताओं ने संवर्ग के दो पदों ओ0एस0डी0 एवं डिप्टी डायरेक्टर के पदों पर प्रोन्नति प्राप्त अधिकारियों एवं संगठन के प्रान्तीय पदाधिकारियों को बधाई दी एवं फार्मेसिस्ट का पदनाम बदलकर फार्मेसी अधिकारी करने, चीफ फार्मेसिस्ट का पदनाम चीफ फार्मेसी अधिकारी करने, प्रत्येक मण्डल में ओ0एस0डी0 के पद का सृजन करने, वेतन विसंगति दूर कराने, सभी समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चीफ फार्मेसी अधिकारी एवं फार्मेसी अधिकारी के पर्याप्त पदों के सृजन पर चर्चा हुई। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री आर0के0 निगम व वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर0के0 वर्मा ने माँगों को पूर्ण कराने में सहयोग का आश्वासन दिया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times