-जन्मदिन पर हकीम अजमल खान को यादकर मनाया गया विश्व यूनानी दिवस

सेहत टाइम्स
लखनऊ। देश में यूनानी चिकित्सा पद्धति और शिक्षा में यूनानी शिक्षा पद्धति के विद्वान हकीम अजमल खान के योगदान को याद करने के लिए हर साल 11 फरवरी को विश्व यूनानी दिवस मनाया जाता है। हकीम अजमल खान का जन्म 11 फरवरी 1868 को दिल्ली में हुआ था। बता दें कि हकीम अजमल खान बेहतरीन चिकित्सक के अलावा आज के समय में देश के बेहतरीन शिक्षा संस्थानों में एक जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय और आयुर्वेदिक व यूनानी तिब्बिया कॉलेज दिल्ली की स्थापना में उनका महत्वपूर्ण योगदान है। वे जामिया मिलिया इस्लामिया के स्थापना काल से जीवन के अंतिम दिनों तक चांसलर रहे।
डिप्लोमा इंजीनियर संघ भवन में आयोजित कार्यक्रम की सदारत करते हुए हकीम शाहिद बदर फलाही ने कहा कि दुनिया अब प्राकृतिक चिकित्सा की ओर निहार रही है ताकि लोगों की सेहत की हिफाजत की जा सकें। इस मौके पर यूनानी चिकित्सा पद्धति से माइग्रेन का इलाज़ भी दिया गया और उस पर चर्चा भी की गयी। डॉक्टर आईएम तब्बाब डायरेक्टर हर्बल अड्डा ने लाइफ स्टाइल डिसऑर्डर पर चर्चा करते हुए पीसीओडी पर केस चर्चा की, डॉक्टर तौसीफ कमाल ने CKD क्रोनिक किडनी डिजीज पर एक केस प्रेजेंट किया। दिल्ली से हुए हकीम अबू उबैद ने लंग्स कैंसर पर सक्सेस स्टोरी पर चर्चा की और डॉक्टर एहतेशाम ने प्रोग्राम में आए हुए लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times