-देहरादून में सम्मानित प्रो पाहवा ने कहा, काम को मान्यता मिलने से बढ़ता है मनोबल

सेहत टाइम्स
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) लखनऊ के सर्जरी विभाग में प्रोफेसर और वरिष्ठ सलाहकार यूरोलॉजिस्ट और मिनिमल एक्सेस सर्जन प्रोफेसर हरविंदर सिंह पाहवा को एसोसिएशन ऑफ सर्जन इंडिया यूपी और यूके चैप्टर द्वारा सर्वश्रेष्ठ वरिष्ठ सर्जन और शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
प्रो पाहवा को यह पुरस्कार एसोसिएशन के देहरादून (उत्तराखंड) में आयोजित अपने वार्षिक सम्मेलन में।
हर साल यह पुरस्कार सर्जिकल विशेषज्ञता के एक प्रख्यात शिक्षक को शिक्षण और प्रशिक्षण, अनुसंधान, सर्जिकल देखभाल और सम्मेलनों के संगठन के सभी क्षेत्रों में उनके सर्वांगीण विशेष योगदान के लिए दिया जाता है।
अपनी प्रतिक्रिया में प्रो पाहवा ने कहा कि यह मेरे लिए बहुत सम्मान और विशेषाधिकार की बात है। मुझे मेंटरिंग टीचिंग, रोगी देखभाल और सर्जरी का शौक है और रहेगा। उन्होंने कहा कि जब आपके काम को मान्यता मिलती है तो इससे मनोबल बढ़ता है, इसलिए मैं पूरे जोश और उत्साह के साथ इसी दिशा में काम करता रहूंगा।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times