-मोती नगर में दयानंद बाल सदन आश्रम में रहने वाले सभी बच्चों का किया परीक्षण

सेहत टाइम्स
लखनऊ। अग्रवाल मारवाड़ी सेवा समिति द्वारा आज 8 नवम्बर को श्रीमद् दयानंद बाल सदन आश्रम मोती नगर में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया।

यह जानकारी देते हुए समिति के डॉ पीके अग्रवाल ने बताया कि शिविर में लखनऊ आई हॉस्पिटल की टीम द्वारा आश्रम के सभी बच्चों का निशुल्क नेत्र परीक्षण किया गया एवं खून जांच न्यू आइडिया पैथोलॉजी तथा डॉक्टर संजय त्रिपाठी ,डॉक्टर आंचल केसरी, डॉक्टर सोती मोहंती, डॉक्टर श्रुति गुप्ता तथा डॉक्टर पी के गुप्ता द्वारा निशुल्क की गयी। अग्रवाल मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष दुर्गेश बंसल ,महामंत्री महेश गोयल और शैलेंद्र अग्रवाल के सहयोग से सभी डॉक्टर्स को सम्मानित किया गया और बच्चों के साथ आने वाले त्यौहार दिवाली का उत्सव मिठाई-फलों के साथ मनाया गया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times