-हाल में निदेशक पद पर प्रोन्नत हुए 7 चिकित्साधिकारियों को मिली नयी तैनाती
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चल रहे डेंगू के प्रकोप के बीच संक्रामक रोग विभाग को नया निदेशक मिल गया है। हाल ही में निदेशक पदों पर हुई प्रोन्नतियों वाले चिकित्सकों को उनकी नई तैनाती की सूची आज 30 अक्टूबर को शासन द्वारा जारी की गई है। इसी सूची में अब तक कानपुर मंडल में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण की अपर निदेशक पद पर तैनात डॉ अंजू दुबे को संक्रामक रोग का निदेशक बनाया गया है!
शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार इनके अतिरिक्त मुख्य परामर्शदाता बलरामपुर चिकित्सालय में तैनात डॉ सुशील कुमार सक्सेना को निदेशक पीएचसी, अपर निदेशक परिवार कल्याण डॉ शालिनी गुप्ता को निदेशक मातृ एवं शिशु कल्याण, अपर निदेशक परिवार कल्याण डॉ मंजू यादव को निदेशक परिवार कल्याण पद पर तैनाती दी गई है। इनके अलावा अपर निदेशक चिकित्सा उपचार डॉ हनी कात्याल मल्होत्रा को निदेशक केंद्रीय औषधि भंडार, अपर निदेशक परिवार कल्याण डॉ सुषमा सिंह को निदेशक पैरामेडिकल तथा मुख्य परामर्शदाता यूएचएम चिकित्सालय कानपुर के पद पर तैनात डॉ जनार्दन बाबू को उसी अस्पताल में निदेशक एवं प्रमुख अधीक्षक पद पर तैनात किया गया है।