-उपाम के केद्रीय पदाधिकारियों के निर्वाचन में प्रधान महासचिव बने इंजी0 आशीष यादव
सेहत टाइम्स
लखनऊ। प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डॉ सचिन चंद्र वैश्य उत्तर प्रदेश अधिकारी महापरिषद (उपाम) के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं, जबकि प्रधान महासचिव इंजी0 आशीष यादव निर्वाचित हुए हैं। महापरिषद के केंद्रीय पदाधिकारियों का निर्वाचन आज 19 अक्टूबर को यहां इंजीनियर भवन के सभागार में संपन्न हुआ।
चुनाव अधिकारी इंजी0 सुरजीत सिंह निरंजन व चुनाव अधिकारी हौसिला प्रसाद वर्मा के साथ निवर्तमान अध्यक्ष डॉ सुरेश चंद गुप्ता और निवर्तमान प्रधान महासचिव डॉ एसके सिंह द्वारा घोषित की गई निर्वाचित केंद्रीय पदाधिकारियों की सूची में डॉ सचिन चंद्र वैश्य को अध्यक्ष और सात वरिष्ठ उपाध्यक्षों में डीपी सिंह, डॉ प्रवीण कुमार राय, डॉ अनिल कुमार त्रिपाठी, दीपक सिंह, इंजी0 प्रभात सिंह, इंजी0 सीके मंगलम और इंजी0 साजिया बानो शामिल हैं। इनके अतिरिक्त इंजी0 आशीष यादव को प्रधान महासचिव, दिव्येन्द्र शेखर गौतम सह प्रधान सचिव निर्वाचित घोषित किया गया है।
इसी प्रकार छह महासचिवों में इंजी0 लाल सिंह, आलोक कुमार राजवंशी, डॉ अमित सिंह, डॉ रवि भारती, इंजी0 जितेन्द्र सिंह गुर्जर व इंजी0 राधे रमण और आठ सचिवों में बिमलेश यादव, इंजी0 नौशाद अहमद, इंजी0 आलोक कुमार श्रीवास्तव, कपिल देव तिवारी, प्रदीप कुमार, रविचन्द्र प्रकाश डॉ जितेन्द्र तिवारी व डॉ जितेन्द्र कुमार शामिल हैं। इनके अतिरिक्त छह अतिरिक्त सचिव/ संयुक्त सचिव पद पर डॉ प्रमोद कुमार, डॉ प्रीति सिंह, डॉ अर्जुन चौधरी, तेग बहादुर सिंह, मेनिस अली सिद्दीकी व गीता त्रिवेदी निर्वाचित हुई हैं तथा प्रवक्ता पद पर डॉ शैलेन्द्र कुमार सिंह परिहार व कार्यालय सचिव के पद पर इंद्रासन सिंह का निर्वाचन हुआ है।