-आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में ”मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम आयोजित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे “आजादी का अमृत महोत्सव” के अंतर्गत ”मेरी माटी, मेरा देश” कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत करते हुए आज संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।
संस्थान के सी वी रमन प्रेक्षागृह में आयोजित एक कार्यक्रम मे संस्थान के निदेशक प्रो आर के धीमन ने संस्थान परिवार के सभी सदस्यों (संकाय सदस्य, सीनियर रेजिडेट, जूनियर रेजिडेट, अधिकारी, कर्मचारी, रिसर्च स्कॉलर, नर्सिंग व मेडिकल टेक्नोलॉजी छात्र) को इस बात की शपथ दिलाई कि वे विकसित भारत के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे, भारत की एकता और अखंडता अक्षुण्ण रखेंगे, भारत के नागरिक होने के नाते अपनी विरासत पर गर्व करेंगे, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति हेतु हर संभव प्रयास करेंगे और देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे।
इस अवसर पर संस्थान के संकायाध्यक्ष प्रो एस पी अंबेश और मुख्य चिकित्सा अधीक्षक प्रोफेसर संजय धीराज भी उपस्थित थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times