-डीपीएमआर के मुखिया प्रो अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गयी रैली

सेहत टाइम्स
लखनऊ। सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर आज 27 जुलाई को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के भौतिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग (डीपीएमआर) ने एक जागरूकता रैली निकाली।
विभाग के मुखिया प्रो अनिल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में संकाय सदस्य, चिकित्सा अधिकारी, रेजिडेंट्स, नर्सिंग कर्मी तथा विभाग के अन्य कर्मियों ने हाथों मे तख्तियां लेकर एक रैली निकाली। इस रैली के जरिये लोगों को सड़क पर वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया। रैली में सड़क पर चल रहे बिना हेलमेट लगाए लोगों को हेलमेट लगाने का सुझाव भी दिया गया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times