-बुद्धेश्वर चौराहे पर आयोजित जनसभा को सम्बोधित किया योगी आदित्यनाथ ने

सेहत टाइम्स
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 25 अप्रैल को भाजपा महापौर प्रत्याशी सुषमा खर्कवाल और पार्षद प्रत्याशियों के समर्थन में बुद्धेश्वर चौराहे पर आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए अपील की।
इस जनसभा में केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद कौशल किशोर, वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और लखनऊ महानगर भाजपा अध्यक्ष /विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा, विधायक राजेश्वर सिंह, विधायक जयदेवी कौशल, भाजपा नेता नीरज सिंह, नगर निगम चुनाव संयोजक पश्चिम विधानसभा अंजनी श्रीवास्तव, चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर के नेतृत्व में चिकित्सा प्रकोष्ठ पश्चिम विधान सभा की टीम भी उपस्थित रही। इसके अतिरिक्त पार्टी के सभी मंडल अध्यक्ष, वरिष्ठ पदाधिकारीगण सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।
