-विधायकों पंकज सिंह, आशुतोष टंडन व मुकेश शर्मा ने डबल इंजन वाली भाजपा सरकार के कार्य गिनाये

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित एवं पर्वतीय महापरिषद द्वारा सहयोजित प्रभावी मतदाता सम्मेलन का वृहद कार्यक्रम महानगर के रामलीला मैदान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक पंकज सिंह ने अपने वक्तव्य में केंद्रीय सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार के लोकप्रिय कार्यों पर प्रकाश डाला।

प्रभावी मतदाता सम्मेलन का संचालन कर रहे भाजपा लखनऊ महानगर के महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी ने उत्तराखंड समाज की भारतीय लोकतंत्र में उपयोगिता का बखूबी वर्णन किया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के महत्वपूर्ण अंग चिकित्सा प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी महानगर लखनऊ के संयोजक डॉ शाश्वत विद्याधर और भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ मंडल संयोजक व पर्वतीय महापरिषद चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी डॉ.बीएस नेगी ने पार्टी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का निर्वहन करने का आश्वासन प्रदान किया। डॉ शाश्वत विद्याधर व डॉ बीएस नेगी ने विधान परिषद सदस्य भाजपा महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा को पुष्पगुच्छ प्रदान किया। इस मौके पर विधायक आशुतोष टंडन व पर्वतीय समाज के अनेक प्रबुद्धजन भी शामिल रहे।
