-रामेश्वरम इण्टरनेशनल अकादमी में किया गया स्थापित

सेहत टाइम्स
लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत ‘‘रामेश्वरम इण्टरनेशनल अकादमी सीतापुर रोड़ लखनऊ’’ के केन्द्रीय पुस्तकालय में गायत्री परिवार के संस्थापक युगऋषि पं. श्रीराम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 79 खण्डों के वांग्मय साहित्य का 369वाँ सेट स्थापित किया गया। यह साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट गायत्री मंदिर इन्दिरा नगर लखनऊ की सक्रिय कार्यकत्री सरोज श्रीवास्तव ने सम्मानित पूर्वजों की स्मृति में भेंट किया। डॉ. नीलम गुप्ता ने छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को अखण्ड ज्योति पत्रिका भेंट की।

इस अवसर पर वांग्मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा ने कहा कि ‘‘ऋषि का सद्ज्ञान छात्र-छात्राओं को नैतिक शिक्षा प्रदान करता है। डॉ. नरेन्द्र देव ने निरोगी जीवन जीने के ऋषि सूत्र दिये। डॉ. नीलम गुप्ता, सरोज श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे, तथा प्रधानाचार्य संजय कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन व्यक्त किया।
इस अवसर पर के संस्थान के प्रधानाचार्य संजय कुमार, संस्था के चेयरमैन आर.पी. शुक्ला, निदेशक प्रो. एस.एन. त्रिपाठी के साथ ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें, शिक्षक-शिक्षिकायें एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times