टीकाकरण के लिए 15 से 18 वर्ष के विद्यार्थियों को आने की अनुमति

सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कक्षा 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों को 16 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है । इन संस्थानों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन विद्यालयों में वैक्सीनेशन शिविर लगाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश देते हुए कहा गया है कि इस शिविर में 15 वर्ष से 18 वर्ष तक के छात्रों को वैक्सीनेशन के लिए आना सुनिश्चित किया जाना है, टीकाकरण के लिए विद्यार्थियों को विद्यालय आने की छूट रहेगी।
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से इस आशय के निर्देश जारी करते हुए कहा गया है कि प्रदेश के सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे परंतु बच्चों को अनुपूरक पुष्टाहार सामग्री उनके आवास पर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। ये निर्देश प्रदेश के सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को भेजे गए हैं।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times