-इस्सा परिवार और संकट मोचन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में हुए आयोजन में मुख्य यजमान रहे डॉ विनोद जैन

सेहत टाइम्स
लखनऊ। इस्सा (International Society for Spiritual Advancement-ISSA, US based) परिवार और संकट मोचन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में यहां अलीगंज स्थित हनुमान मंदिर पर अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन किया गया। राम चरित मानस पाठ के मुख्य यजमान इस्सा के उपाध्यक्ष व केजीएमयू में सर्जरी विभाग के प्रोफेसर डॉ विनोद जैन रहे।

मानस पाठ कल गुरुवार 28 सितम्बर को शुरू हुआ और आज 29 अक्टूबर को पूर्णाहूति, हवन, प्रसाद के साथ सम्पन्न हुआ। डॉ जैन ने बताया कि रामचरित मानस पाठ में मंदिर में सीमित संख्या में भक्तों ने उपस्थिति दर्ज करायी, इसके साथ ही बड़ी संख्या में देश-विदेश के लोग पाठ से जूम ऐप के माध्यम से जुड़े।
देखें वीडियो

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times